पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन को दी श्रद्धाजंलि
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम में मानविकी एवं समाज विज्ञान की संकायाध्यक्ष प्रो. हिमांशु बौड़ाई ने कहा कि मनमोहन सिंह एक सौम्य स्वभाव के अर्थशास्त्री एवं राजनेता थे। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था में परिवर्तनकारी कदमों को उठाया। राजनीतिक विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राकेश नेगी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि डा. सिंह ने विकास की नीतियों सूचना के अधिकार, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा के अधिकार जैसी नीतियों को लागू कर देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र चौहान, सोनम ठाकुर, आस्था त्रिपाठी, अतुल सती, संदीप, सुबोध रावत, विद्या, हर्ष गुप्ता, शिखर उपाध्याय, रोबिन असवाल सहित विभाग के अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)