पीएलवी जगमोहन डांगी ने छात्रों को दी कानून की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गुरूवार को राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग विकासखंड कल्जीखाल में श्रीदेव सुमन की 80वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर फलदार, छायादार, औषधि प्रजाति के पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल ने श्रीदेव सुमन के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका मूल नाम श्री दत्त बड़ोनी था। वह उत्तराखंड के एक महान बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह लेखक, पत्रकार व टिहरी की ऐतिहासिक जनक्रांति के भी महानायक थे। टिहरी रियासत की चुुनौतियों से लड़ते हुए उन्होंने 25 जुलाई 1944 को जेल में 84 दिनों की भूख हड़ताल के बाद अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। उन्होंने जिस प्रकार से जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। अमर शहीद श्रीदेव सुमन का यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में परा विधिक स्वयं सेवक जगमोहन डांगी द्वारा राइंका पुरियाडांग में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जगमोहन डांगी ने आजादी का अमृत महोत्सव, हरेला पखवाड़ा के तहत वृक्ष रोपण, नाबालिक बच्चो के साथ यौन उत्पीडन, घरेलू हिंसा, साइबर ठगी आदि अपराध की जानकारी दी। इस अवसर प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं मौजूद रही।