चमोली : राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने पुलिस लाईन, थाना-चौकियों में शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थिति शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन पुलिस अधिकारियों कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने नागरिकों की सुरक्षा एवं राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया पिछले वर्ष पूरे देश में 216 पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों के अधिकारियों और कर्मियों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान दिया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई चमोली सचिन चौहान, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह, थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप रावत आदि शामिल रहे। (एजेंसी)