शहादत दिवस पर क्रान्तिकारियों को दी श्रद्धाजंलि
श्रीनगर गढ़वाल : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की इकाई श्रीनगर के सदस्यों ने शनिवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर बिड़ला परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। साथ ही क्रान्तिकारियों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की बात पर जोर दिया। एसएफआई इकाई सचिव सवी ने बताया की भगत सिंह को याद करने का अर्थ है क्रांतिकारी विचारों को याद करना, जिस तरह भगत सिंह और उनके साथियों ने समाज और देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया उसी तरह हमको भी आपने जीवन का एक छोटा हिस्सा समाज के कल्याण पर लगाना चाहिए और विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अपने हक की लड़ाई जरूर लड़नी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित चंदा ने सभा को संबोधित करते हुए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, की जीवन काल तथा क्रांति के बारे में छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर रोशनी, सानिका, अखिल, नरेश, मुस्कान, आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)