शौर्य चक्र विजेता शहीद मनोज सिंह रुमाल को दी श्रद्घांजलि
रुद्रपुर। शौर्य चक्र विजेता शहीद मनोज सिंह रुमाल की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग नगरा तराई गांव पहुंचे। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद को श्रद्घांजलि दी। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के लोगों ने शहीद को याद किया। शनिवार को नगरा तराई के सुखापुल गांव में शहीद के आवास पर उनकी प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित किए। पिता मोहन सिंह, मां सरस्वती रुमाल और भाई हरीश रुमाल ने बताया कि मनोज 23 मार्च 2009 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद होने से पहले उन्होंने दो आतंकियों को मार गिराया था। मनोज को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया गया। श्रद्घांजलि देने वालों में मोहिनी पोखरिया, गोविंदी ऐरी, जीवंती भाट, राजू भंडारी, विक्रम सिंह रुमाल, खष्टी, कुसुम बिष्ट, विमला देवी, पार्वती देवी, पुष्पा सामंत, रोशन रावत, कैलाश चंद, द्गिंबर कलौनी, हरीश पोखरिया, बहादुर खोलिया, टिक्कू चंद, पदम सिंह, महेश सिंह आदि रहे।