योगंबर सिंह रावत को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लाक के राजकीय आदर्श कन्या जूनियर हाईस्कूल सल्डा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्व. योगंबर सिंह रावत को क्षेत्रीय जनता शिक्षकों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी, ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीनगर जितेंद्र धीरवाण सांसद प्रतिनिधि संजय बलुनी ने पूर्व सैनिक को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कार्यो को याद किया। जितेंद्र धीरवाण ने सेना में उनके साथ व्यतीत क्षणों को याद करते हुए एक भाई व बेटे के रूप में उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का संकल्प उनके परिवार को दिया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने पेंटिंग व निबन्ध के माध्यम से भी पूर्व सैनिक को याद किया। संयोजक रोशन डोगरा ने उन्हें भारत मां का सच्चा सपूत बताया और स्कूल को आर्दश स्कूल बनाने में उनकी भूमिका को याद किया। इस मौके पर सुभाष रावत, महेश गिरि, भारती लाल, भजन सिंह कठैत, गौरव, भुपेंद्र रावत, यशवंती राणा, दुर्गावती शाह, राकेश मोहन, सुषमा रावत, अंजना आदि मौजूद रहे।