जयंती पर आचार्य विनोवा भावे को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवं कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता में आयोजित कार्यक्रम में भूदान आंदोलन के प्रणेता भारत रत्न आचार्य विनोवा भावे की 130वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित अर्पित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ. आरती बहुगुणा ने कहा कि आचार्य विनोवा भावे ने 1951 में भूदान की स्थापना की। कहा कि भूदान आंदोलन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रेरणा से आचार्य विनोवा भावे ने 13 मार्च 1948 को सर्वोदय समाज का गठन किया, जिसका उद्देश्य सत्य व अहिंसा पर आधारित ऐसा समाज बनाना था, जिसमें जात-पात न हो व समता व सर्वधर्म समभाव का विस्तार हो। इस अवसर पर सर्वोदय विचारों के प्रवाह हेतु गांधीवादी नेत्र सिंह रावत को भारत रत्न आचार्य विनोवा भावे स्मृति सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीमति सम्पति नेगी ‘संध्या’, राकेश अग्रवाल, नेत्र सिंह रावत, शूरवीर खेतवाल, विनय रावत, धर्मपाल सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद्र कोठारी, राजेन्द्र प्रसाद पंत, डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, दीपक कुकरेती, डॉ. गीता रावत शाह, बृजेन्द्र सिंह, डॉ. रमाकांत कुकरेती, मंजू रावत, प्रशांत चौधरी, जोहनी, कंचन रावत, धीरेंद्र सिंह नेगी, कुलमान सिंह, यशपाल सिंह, बृजेन्द्र नेगी, अनुज चौधरी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *