जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सर्वोदय मंडल के तत्वावधान में नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मविभूषित स्वर्गीय सुन्दर लाल बहुगुणा की धर्मपत्नी जमनालाल बजाज सम्मान से सम्मानित सर्वोदय सेविका विमला बहुगुणा (93) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि विमला बहुगुणा लक्ष्मी आश्रम कौसानी की छात्रा थी, जो गांधी की अंग्रेज शिष्या सरला बहन की प्रिय छात्रा थी। जिन्होंने आचार्य विनोवा भावे के भूदान आंदोलन में अपने समर्पण और नेतृत्व क्षमता से भूदान आंदोलन में बहुत विलक्षण काम किया। विनोवा के मंत्री ने विमला बहन को “वन देवी” की उपाधि दी। सभा में डॉ. गीता रावत शाह, विनय किशोर रावत, मंजू रावत, कैप्टन पी एल खंतवाल (सेनि), शूरबीर खेतवाल, राकेश अग्रवाल, नेत्र सिंह रावत, डॉ. शील सौरभ रावत आदि मौजूद थे।