मसूरी गोलीकांड की 26वीं बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा के सदस्यों ने मसूरी गोलीकांड की 26वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। वक्ताओं ने कहा कि राज्य बनने के 21 साल बाद भी उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों और शहीदों के सपनों का राज्य नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के तहत मसूरी सहित खटीमा व मुजफ्फर नगर में गोली कांड हुआ जिसमें कई आंदोलनकारी शहीद हुए, इन्हीं की शहादतों के बदौलत अलग राज्य बना।
तहसील परिसर में मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत देकर राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। जिन मुददों को लेकर अलग राज्य की लडाई लड़ी गयी थी ओ आज भी कोसो दूर है। शहीदों के सपनों का उत्तराखंड कभी बन पायेगा। यह कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय दलों के कारण नौकरशाही नेताओं पर हावी रही है, जिसके कारण विगत दिवस खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणाएं की गई वह आधी-अधूरी थी। उन्होंने कहा कि चिन्हिकरण मामलें में कट ऑफ डेट 31 दिसम्बर 2017 थी, जबकि मुख्यमंत्री द्वारा 2018 कहा गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण में पुर्न विचार याचिका हाईकोर्ट में करेगें, लेकिन मुख्यमंत्री यह भूल गये कि फरवरी 2018 में उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा आंदोलनकारियों के विरूद्ध फैसला दिया था। जबकि सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए 90 दिन के अंदर पुर्न विचार याचिका डालनी थी या सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था। परन्तु सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं गई। आंदोलनकारी स्वयं सुप्रीम कोर्ट गये और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट में आंदोलनकारियों का सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर दैनिक जयन्त के संपादक नागेंद्र उनियाल, पुष्कर रावत, जर्नाधन प्रसाद, राम कुमार माहेश्वरी, प्रेम सिंह विदंवाल, हरी सिंह रावत, इंदू गौड़, नंद किशोर डबराल, लक्ष्मी रावत, विजय पाल सिंह, भागीरथी रावत, राजेश्वरी रावत, कृष्णा काला, शहनाज शमसी, कमल सिंह, सुशीला देवरानी, मोहन लाल, सुनीता रावत, मनमोहन नेगी, दुर्गा काला, जय प्रकाश रावत, रीना देवी, विनोद कुमार, अर्चना दुदपुडी, सरस्वती रावत, देशबन्धु कुकरेती, बंटी नेगी, हरीश बहुखण्डी, सतीश मैंदोला, पुरूषोत्तम डबराल, कमला चौहान, इच्छा नेगी, बीना देवी, नंदा बिष्ट, मुन्नी धूलिया, ऊषा भट्ट, शकुन्तला डोभाल, लीलावती, आरती बिष्ट, मंजू शर्मा, गुलाब सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *