हरिद्वार। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट्ट में धराली आपदा में जान गंवाने वालों के लिए शोक जताकर दो मिनट का मौन रखा। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी की धराली घाटी में आई आपदा बेहद पीड़ादायक है। इस मौके पर विकास यादव, अरुणा यादव, शाहिद अली, सुरेंद्र सिंह, सुदेश चौहान, सुभाष चौहान, अमित कुमार, सतीश शास्त्री, छवि सैनी आदि उपस्थित रहे।