Uncategorized

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती पर जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी के दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के माध्यम से देश भर में सेवा के विभिन्न प्रकल्पों पर कार्य कर रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा.मुखर्जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देशभर में सेवा कार्य कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक गुरु गोलवलकर से विचार विमर्श के उपरांत उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ का गठन किया। नेहरू एवं मुस्लिम लीग की मिलीभगत से पूरा बंगाल पाकिस्तान को देने की चाल के खिलाफ एक बड़ा देशव्यापी आंदोलन किया। जिस कारण आधा बंगाल भारत में रहा। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 एवं 35ए को समाप्त करने के लिए डा.श्यामप्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व बड़ा आंदोलन चलाया गया। उद्घोष किया कि एक देश में दो निशान, दो विधान ,दो प्रधान नहीं चलेंग। इसी को लेकर 1953 में वे बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर गए। तत्कालीन शेख अब्दुल्ला सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में नजरबंदी के दौरान ही उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु से उपजे आक्रोश के बाद नेहरू सरकार ने जम्मू कश्मीर में लागू परमिट व्यवस्था को समाप्त कर दिया। लेकिन धारा 370 एवं 35ए को जारी रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 एवं 35ए को समाप्त कर डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने और पीएम मोदी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान करने का संकल्प लिया। जिला महामंत्री विकास तिवारी के संचालन में हुई गोष्ठी में जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल,अंकित आर्य, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मंत्री अनामिका शर्मा, आशु चौधरी, मनोज पवार, जिला कोषाध्यक्ष विजय चौहान, आईटी प्रभारी सुशील रावत, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, महिला मोर्चा महामंत्री रीमा गुप्ता, राव जमीर अल्पसंख्यक मोर्चा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!