वरिष्ठ नागरिक संगठन ने दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन एवं संयुक्त समाज सेवी संगठन सनेह ने भी हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को आयोजित शोक सभा में वीर सिंह अधिकारी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर रतन सिंह नेगी, महानंद ध्यानी, सुलतान सिंह रावत, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, रवींद्र सिंह रावत, विपिन बलूनी आदि मौजूद रहे।