अमर शहीद श्रीदेव सुमन के 77 वें बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
देहरादून। श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान व नवाभिव्यक्ति संस्था के तत्वावधान में अमर शहीद श्रीदेव सुमन के 77 वें बलिदान दिवस पर संस्थान कार्यालय किशननगर में श्रद्धाजंलि दी गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि श्रीदेव सुमन हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने भारत की आजादी विशेषकर टिहरी को राजशाही से आजाद कराने में अहम योगदान दिया। उन्होंने दून में सुमन की प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डा. बुद्धिनाथ मिश्र ने की। जोशी ने श्रीदेव सुमन पुस्तकालय का उद्घाटन किया। मुनिराम सकलानी द्वारा सम्पादित सुमन सुधा, अनुभुति के स्वर पुस्तक का विमोचन भी किया। मौके पर अखिल गढ़वाल सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना, शिवमोहन सिंह, डा. जयंती प्रसाद नौटियाल, डा. सत्यानंद बडोनी, यशपाल पुंडीर, राकेश बहुगुणा, जयकृष्ण, प्रदीप बहुगुणा, पीएस नेगी, बिजेन्द्र डोगरी, महेश बघेल आदि मोजूद थे।