केदारनाथ आपदा के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 की आपदा में दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों, पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों को केदारनाथ मंदिर परिसर में देवस्थानम बोर्ड, तीर्थ पुरोहितों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रृद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखते हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि 16 एवं 17 जून 2013 को केदारनाथ धाम में आए विनाशकारी जल प्रलय से बड़ी संख्या में जनहानि हुई थी। केदारनाथ धाम में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबा केदार से प्रार्थना की गयी कि, ऐसी त्रासदी दोबारा न आए। भगवान सभी लोग सुखी रहें। श्रद्धांजलि सभा में केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी बागेश लिंग, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, किशन बगवाड़ी, राजकुमार तिवारी, अंकुर शुक्ला, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, डा. अवनीश कुमार, दिलवर नेगी सहित पुलिस चौकी केदारनाथ प्रभारी मंजुल रावत एवं उनकी टीम शामिल थी।