राज्य स्थापना दिवस पर किए शहीदों को श्रद्घा सुमन अर्पित
चमोली(आरएनएस)। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ड अभिषेक त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्घा सुमन अर्पित किए।
अपर जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों, शहीदों को नमन करते हुए समस्त जनता को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से विकास कार्यो में अपना योगदान देकर राज्य निर्माण में अपना सहयोग करने की बात कही।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा फुटबल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज जनपद पौड़ी की टीम व डीएनए कोटद्वार के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसके साथ ही स्कूल, कलेजों में भी सांस्तिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।