क्रांतिकारी उधमसिंह को श्रद्घांजलि दी
पिथौरागढ़। कर्नल रामदत्त जोशी मैमोरियल समिति ने क्रांतिकारी ऊधमसिंह को पुण्यतिथि पर याद किया। रविवार को नगर के टकाना स्थित कच्चाहारी कुटी में लेखक नरेंद्र चंद की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों ने क्रांतिकारी उधमसिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्घांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों का बलिदान हमारी आजादी की नींव है। ड. गुरुकुलानंद कच्चाहारी और ड़ तारा सिंह ने कहा उधमसिंह के प्रयासों से ही जलियावाला बाग की घटना के लिए जिम्मेदार जनरल डायर को सजा मिली। 21 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने इंग्लैंड पहुंचकर जरनल डायर को मारा था। यहां सुशीला, जर्नादन पुनेठा, आशा मोहन, काव्या उप्रेती, तुषार, गोविंद वल्लभ नगरकोटी, जानकी खड़ायत, नम्रता जोशी आदि मौजूद रहे।