वरिष्ठ कामरेड जगमोहन रांगड़ को श्रद्घांजलि दी
नई टिहरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी , सीटू, किसान सभा व जनवादी महिला समिति टिहरी ने माकपा और किसान सभा के पूर्व जिला सचिव रहे वरिष्ठ कामरेड जगमोहन रांगड़ को श्रद्घांजलि अर्पित की। शोकसभा सुमन पार्क में आयोजित की। सभा की अध्यक्षता किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामरेड गुलाब सिंह कठैत तथा संचालन माकपा राज्य कमेटी सदस्य कामरेड भगवान सिंह राणा ने किया। उन्होंने उनके तीन दशक के सांगठनिक, पारिवारिक, सामाजिक तथा एक अधिवक्ता के तौर पर किए गए कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने सभी मोर्चों पर अपने को स्थापित किया है। उन्होंने जहां संगठन में मुख्य जिम्मेदारी को निभाया, वहीं वे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत में चुनकर भी आए। सभा को सीटू के अध्यक्ष व सचिव क्रमश: कामरेड बिशाल सिंह राणा व सीएम थपलियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कामरेड जगमोहन रांगड़ बहुत लगनशील व सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से टिहरी में वामपंथी आंदोलन को भारी क्षति हुई है। मौके पर किसान सभा के जिला सचिव कामरेड पाल सिंह कठैत, नेत्री उर्मिला थपलियाल, सीटू के कोषाध्यक्ष श्रीपाल चौहान, नित्यानंद बहुगुणा, कामरेड सीएम थपलियाल, रोशनी सेमवाल, आशीष द्विवेदी, धन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।