पछुवादून में कठुआ हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
विकासनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को पछुवादून गढ़वाल सभा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बुधवार सुबह अस्पताल रोड स्थित शहीद पार्क में शहीदों के चित्रों पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया। गढ़वाल सभा अध्यक्ष राजू बिंजोला ने कहा कि राष्ट्र अपने जवानों के बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी जवानों को नमन करने के साथ ही ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं को भी नमन किया गया। कहा कि राष्ट्र के लिए सर्वोच्च न्योछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आतंकवाद के पोषक देश के खिलाफ विश्व समुदाय को एकत्र कर कार्रवाई की जाए। कहा कि आतंकवाद के समूल नाश के लिए बड़ी सैन्य कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे दोबारा कोई भी बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में घुसने का दुस्साहस नहीं करे। इस दौरान हेमचंद्र सकलानी, सुमन मोहन ममगाईं, डॉ. कामेश्वर डिमरी, सुरेश नौटियाल, जोगेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
कश्मीर की जनता देगी आतंकवादियों को जवाब
पछुवादून विकास मंच ने हरबर्टपुर स्थित कार्यालय पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। अब जबकि कश्मीर की जनता आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगी तो आतंकी बौखला गए हैं। बौखलाहट में इस तरह के कायराना हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के वीर सपूत राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही कश्मीर की जनता आतंकवादियों को मुहंतोड़ जवाब देगी। इस दौरान आमोद शर्मा, मुकेश राज, आलोक खंकरियाल, दिलीप चौधरी आदि मौजूद रहे।