लखीमपुर खीरी में दिवंगत हुए किसानों की बरसी पर दी श्रद्घांजलि
यूपी के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग
रुद्रपुर। लखीमपुर खीरी कांड में दिवंगत हुए किसानों की बरसी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा ने काला दिवस मनाया। किसानों ने यूपी के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग भी की। मंगलवार को नगर के षि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एकत्रित किसान व मजदूरों ने यूपी के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को पद से बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान आयोजित सभा में किसानों ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र की आजादी को बचाने के लिए सभी वर्गों के लोगों को साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजय टेनी की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी जब तक नहीं होती, आंदोलन जारी रखेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष लोहर सिंह राणा ने कहा कि सरकार किसान और मजदूरों की मांगों की अनदेखी कर रही है। जिला महासचिव जगीर सिंह ने कहा कि किसान मोर्चा को मजबूत रखने और लोकतंत्र बचाने को सभी वर्गों को एकजुट करते हुए आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा। इस दौरान दिवंगत किसानों को श्रद्घांजलि दी गई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रदेश गुरसेवक सिंह महार, साहब सिंह, नवतेज पाल सिंह, सुरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्यारा सिंह, मनखुशी सिंह, इंदर सिंह, डोरी लाल, ष्ण सिंह आदि मौजूद रहे।