बनबसा में कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चम्पावत। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बनबसा में पूर्व सैनिक संगठनों और व्यापार मंडल ने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने शहीद के परिवारजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बनबसा बस स्टैंड के समीप शहीद नायक खीम सिंह स्मारक पर कारगिल युद्ध के जांबाज शहीदों की याद में दीप जलाकर पूर्व सैनिकों ने दो मिनट का मौन धारण किया। पूर्व सैनिक बीडी जोशी की अध्यक्षता और हरीश चंद कापड़ी के संचालन में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कैप्टन भानी चंद ने शहीदों की याद में उनके अदम्य साहस की गाथाएं सुनाई। पूर्व सैनिक संगठन और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कारगिल शहीद खीम सिंह की माता लक्ष्मी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यहां भूपाल भट्ट, ले. राजेंद्र सिंह, कै. चंदर सिंह, शंकर लाल वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष परमजीत सिंह, संजय जोशी, संजय अग्रवाल, भरत भंडारी, देवी दत्त कापड़ी, हेमा जोशी, मोहन चंद, कृष्णा आदि रहे।