बरसी पर पुलवामा के शहीद सैनिकों का स्मरण, श्रद्घांजलि दी

Spread the love

हल्द्वानी।पुलवामा हमले की पांचवीं बरसी पर एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की ओर से शहीद सैनिकों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि जांबाज सैनिकों का बलिदान देश कभी भुला नहीं सकता। पुलवामा हमले की बरसी पर बुधवार को एक समाज श्रेष्ठ समाज के सदस्य नैनीताल रोड स्थित शहीद मेजर चंद्रशेखर मिश्रा पार्क में जुटे। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्घासुमन अर्पित किए। संस्था अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू व सदस्य पूर्णिमा रजवार ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। सीमा पर मुस्तैदी से डटे हमारे जांबाज सैनिक दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देकर उन्हें संभलने का तक मौका नहीं देते। सीमा के इन जांबाज प्रहरियों की मुस्तैदी से ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित हैं। यहां संस्था संरक्षक हरीश चंद्र पांडेय, अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू, सचिव नंदकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, हेमंत कुमार साहू, योगिता बनोला, पूजा लटवाल, रिंकी गुप्ता, पूनम गुप्ता, अमन कुमार, मनीष साहू, दीपेश बिष्ट, विक्रम सिंह बर्गली, गिरीश लोहानी, महेश साहू, पुलकित कुमार, कमलेश आर्या, रितिक साहू, युवराज गुप्ता, अरविंद कुमार, जानकी रैगाई, पूर्णिमा रजवार, प्रीती आर्या, माला आर्या, आर्यन प्रजापति, सूरज मिस्त्री, संदीप यादव, राहुल गुप्ता, रोहतास प्रजापति, सुशील राय, अमित गोस्वामी, अशोक कुमार बाल्मीकि, गोविंद मिस्त्री, रोहित भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, दीपक प्रजापति, सूरज कुम्हार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *