विचार मंच ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बालासौड़ स्थित मातृसदन में आयोजित बैठक में मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि स्व. बिपिन रावत की सादगी और योग्यता उत्तराखंड ही नहीं देश के युवाओं के लिए प्रेरणा देती रहेगी। इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद ध्यानी, विद्या नवानी, शिव प्रकाश कुकरेती, डॉ. रमेश चंद्र नैथानी, प्रभाकर ध्यानी, जगमोहन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।