पुण्यतिथि पर दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ राय को श्रद्धांजलि
रुद्रपुर। देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं सेनानी परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने प्रदेश सरकार से सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने सहित तीन मुद्दों को भी उठाया। शुक्रवार को मटकोटा-हल्द्वानी मार्ग स्थित राय चौराहे परिसर में कर्नल प्रमोद शर्मा (सेनि.) की मौजूदगी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। स्वर्गीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुसई प्रसाद की पत्नी गुलाबी देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि देश को आजाद कराने में राय जैसे राष्ट्रभक्तों की अहम भूमिका रही। देश को आजाद कराने के जज्बे के साथ कई क्रांतिकारी ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानियों को याद कर युवा पीढ़ी में देश प्रेम का जज्बा और बढ़ेगा। कार्यक्रम में मेयर रामपाल,मनमोहन सिंह,अरुण चुघ,संतोख सिंह, आरपी सिंह, खड़क सिंह कार्की, ब्रह्मा दत्त श्रीवास्तव, अजय तिवारी, पुष्कर राज जैन, हिमांशु गाबा,संदीप चीमा, देवेंद्र शाही, हरीश पनेरु आदि मौजूद थे।