जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग की ओर से प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने सीडीएस पद पर पहुंचकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। देश की रक्षा में दिए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक व्यक्त करने वालों में बुद्धिबल्लभ ध्यानी, दिनेश चंद्र खंतवाल आदि मौजूद रहे।