जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
पौड़ी। द्वारीखाल ब्लाक में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने सीडीएस शहीद बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी स्व. मधुलिका रावत व अन्य शहीद हुए जवानों के चित्रो पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्वांजलि दी। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस घटना से पूरे देश को बहुत गहरा सदमा लगा है। शहीद बिपिन रावत मेरे ब्लाक ग्राम पंचायत बिरमोली के ग्राम सैणा गांव के निवासी थे। उनके चाचा भारत सिंह रावत से कई बार विकास संबंधित आदि मुद्दों पर वार्ता हुई है। ब्लाक प्रमुख ने नए बीडीसी हॉल का नाम भारत के पहले सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम से रखने की घोषणा की। ब्लाक प्रमुख ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम को पत्र भेजकर उनके गांव में सैनिक धाम व सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। कांडाखाल में शहीद स्थल पानपत्ती में उनकी भी मूर्ति लगाई जाएगी। इस अवसर पर सीडीएस बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत, बीडीओ द्वारीखाल दिनेश सिह रावत, रमाकांत डबराल, जयकृत सिंह बिष्ट, सोबन सिह भंडारी, उत्तम सिह भंडारी, अर्जुन नेगी, अर्जुन कंडारी, शोभा नैथानी, सतपाल रावत, महिताब सिंह, मस्तान सिंह, कीरत सिंह रावत, राकेश मोहन, राजीव अग्रवाल, राजेंद्र बिष्ट, शिव सिंह रावत आदि शामिल थे।