विजय दिवस पर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जनपद मुख्यालय में कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस में रूप मनाते हुए शहीद स्मारक एजेंसी चौक में जनप्रतिनधियों और अधिकारियों ने कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों को पुष्प चक्र और श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
क्षेत्रीय विधायक श्री कोली ने कहा कि भारतीय इतिहास में आज का दिन गौरवशाली दिन के रूप में अंकित है। यह दिन हमारी विजय गाथा की याद दिलाता है। आज के दिन ही कारगिल के युद्ध में हमारे जांबाज वीर सैनिकों ने वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सेना को हराकर टाईगर हिल पर जीत का तिरंगा फहराया था। उन्होंने कहा कि मैं स्वंय एक सैनिक का पुत्र हूँ। सैनिकों, पूर्व सैनिकों व शहीदों के आश्रितों के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि पूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं है, उनका समाधान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे द्वारा भी शहीद स्मारक में वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर कार्य कर रहे सैनिकों के परिवार जनों को जिला प्रशासन की ओर से मदद् उपलब्ध कराई जाती है साथ ही सेवा उपरांत सैनिकों को स्वरोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाओं व उद्योगों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। कहा कि सैनिकों के साथ उनके परिवार जनों का योगदान भी महत्वपूर्ण होता है। अगर कोई सैनिक या उनका कोई परिवार जन जिला प्रशासन से कोई मदद चाहता है तो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभांवित किया जायेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मदन सिंह, पूर्व सैनिक मातवर सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह राणा सहित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा भी वीर सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
फोटो: पौड़ी कारगिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *