देहरादून। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दिवंगत पर्यावरणविद स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को शहीद गिरीश भदद्ब्री चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि बहुगुणा ने समाज को अपने आंदोलनों से जो दिशा प्रदान की है उसके लिए समाज उनका हमेशा ऋणी रहेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड शहीद गिरीश भद्री सेवा समिति के संयोजक पूर्व पार्षद ललित भद्री, त्रिलोक सजवान, महेश जोशी, सोनू हसन, प्रमोद रावत, गिरीश सकलानी, बबलू पंवार, मनोहर सिंह रावत आदि उपस्थित थे ।