वृक्षारोपण कर दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद में आर्य समाज मंदिर ध्रुव पूर्व के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। पर्यावरण को संतुलित बनाने में वृक्षारोपण पूरे भारत एवं उत्तराखंड में बहुत ही जरूरी हो गया है। पहाड़ों की सुरक्षा में बादल फटने जैसे लगातार घटनाएं हो रही हैं। वृक्षारोपण मील का पत्थर साबित होगा। वृक्षारोपण के बाद दो मिनट का मौन रखकर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल,शूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टैन हशवन्त सिह बिष्ट, सुभाष कुकरेती जी, बलवान सिंह रावत उमेद सिंह चौधरी, गोपाल सिंह नेगी ,जगमोहन सिंह रावत, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल जी, प्रधान महानंद ,रंजीत सिंह,सुखदेव सिंह, आशुतोष सिंह, नंदन सिंह, आदि उपस्थित रहे।