अग्निशमन दिवस मनाया, शहीदों को दी श्रद्घांजलि
चम्पावत। दमकल विभाग में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया। इस दौरान शहीद दमकल कर्मियों को भावभीनी श्रद्घांजलि दी गई। शुक्रवार को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्याम बहादुर थापा के नेतृत्व में सेवा दिवस मनाया गया। थापा ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्ट स्टीकन नामक जहाज में हुए विस्फोट में 66 दमकल कर्मी शहीद हो गए थे। इनकी याद में प्रतिवर्ष अग्निशमन सेवा दिवस मनाकर शहीदों को श्रद्घांजलि दी जाती है। इस दौरान दमकल कर्मियों ने लोहाघाट के रोडवेज स्टेशन, मीना बाजार, स्टेशन बाजार और चम्पावत क्षेत्र में आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने किसी भी आपदा के आने पर दमकल विभाग में संपर्क करने के लिए कहा। यहां नीरज राणा, सुनील जोशी, भैरव सिंह, कुंदन बसेड़ा, भरत बोहरा, प्रमोद कुमार, हरीश चम्याल, अजय मटियाल, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।