मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में फहराया तिरंगा
हरिद्वार। मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया ईद्गाह रोड़ ज्वालापुर में मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मदरसे में तालीम ले रहे छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर एवं देश भक्ति के नारे लगाए। ध्वजारोहण में बड़ी संख्या में धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। प्रबंधक मौलाना आरिफ ने कहा कि दो सौ साल के लंबे संघर्ष तथा अनके कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली। देश को आजाद कराने के लिए तीस लाख भारतीयों ने अपने प्राणों की आहुति जंग ए आजादी में दी। आजादी की इस लड़ाई में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एक होकर लड़े। 1857 की लड़ाई में अट्ठावन हजार उलेमा शहीद हुए। सभी धर्म समुदाय की एकता व एकजुटता के बल पर देश अंगेजों की दासता से आजाद होकर एक स्वतंत्र गणराज्य बना। मौलाना आरिफ ने अपील करते हुए कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए एकता, भाईचारा, सौहार्द, प्यार, मोहब्बत बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में आपस में जो दूरियां बढ़ी हैं। देश को खुशहाल बनाने के लिए उन दूरियों को समाप्त करना होगा। सभी मिलकर देश की तरक्की मे अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मुल्क सबसे पहले है। इसलिए मुल्क से मोहब्बत प्यार करें। युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान साजिद हसन, मौलाना शौकीन, मौलाना आजाद, मौलाना साजिद, हाफिज मोहम्मद उस्मान, मौलाना इनाम ने भी देश की एकता अखंडता एवं वीर शहीदों के बलिदान पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना रिजवान ने किया। मास्टर साजिद हसन ने बताया कि कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दिने वाले मदरसे के छात्र-छात्राओं को पुरस्त किया गया।