जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर तिरंगा फहराया गया। साथ ही बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सोमवार सुबह विभिन्न विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का उत्साह देखने को मिला। सुबह के समय क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। मालवीय उद्यान में जहां महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान नगर आयुक्त पीएल शाह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। झंडाचौक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ध्वजारोहण किया। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष कृष्ण दर्शन भदोला, डा. पदमेश बुड़ाकोटी आदि मौजूद रहे। ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत, प्रधानाचार्य शिवानी नेगी आदि मौजूद रहे। नवयुग विद्यालय में बच्चों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया। इस दौरान शहीदों के स्वजनों को भी सम्मानित किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्राचार्य डीएस नेगी, डा. अभिषेक गोयल, विश्वनाथ खाली आदि मौजूद रहे। कोटद्वार क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल, एवीएन स्कूल, नवयुग पब्लिक स्कूल सहित तमाम विद्यालयों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।