सेना की वीरता के सम्मान में निकली तिरंगा रैली

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : थलीसैंण में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की वीरता के सम्मान में तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान सेना और भारत माता के जयकारे लगाए गए। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। रैली के दौरान सभी ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जताई।
बुधवार को आयोजित तिरंगा रैली में आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण, सरस्वती विद्या मंदिर थलीसैण, दून पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के साथ ही पूर्व सैनिक संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष जगदीश पटवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। दून पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भवान सिंह रावत ने कहा कि आज हमें अपनी सेना पर गर्व है, जिसके तहत आज हमने अपनी स्कूल के बच्चों को तिरंगा रैली में सम्मिलित होने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत का सिर गर्व से पूरे विश्व में ऊंचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ममगांई ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन में भारत की दो बेटियों ने भारत का सर ऊंचा कर पाकिस्तान को 3 घंटे में धूल चाटने का काम किया। इस अवसर पर जे.पी मंमगाई, दलीप सिंह नेगी, रोशन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम चरण मंमगाई, बचन सिंह, थलीसैंण भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, सैनिक संगठन अध्यक्ष जगदीश सिंह, बृजमोहन भण्डारी, रणजीत सिंह, सोनू भण्डारी, राकेश मंमगाई, अमर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *