पिथौरागढ़ से लेकर चीन सीमा तक आसमान में लहराया तिरंगा

Spread the love

पिथौरागढ़। सीमांत में जिला मुख्यालय से लेकर चीन सीमा तक 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रशासन के साथ ही आम नागरिक, राजनीतिक दल व विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। सरकारी भवन विशेष प्रकार की लाइट से रोशन नजर आए। निजी और सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स ने प्रभात फेरी निकालकर आजादी के नायकों को याद किया। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में डीएम विनोद गोस्वामी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संघर्ष और त्याग अविस्मरणीय है। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर समाज में प्रेरणा बनने और देश की स्वतंत्रता को अक्षुण रखने का आह्वान किया। डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। त्रैमासिक विभागीय प्रदर्शन के आधार पर पशुपालन विभाग को प्रथम, पीएमजीएसवाई धारचूला को द्वितीय और यूपीसीएल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डीएम ने इन विभागों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। बाद में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन उद्योग विभाग की महाप्रबंधक कविता भगत और ललित शौर्य ने किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह सहित जनपद के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, धारचूला, मुनस्यारी, कनालीछीना, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, झूलाघाट आदि इलाकों में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *