श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकाली
श्रीनगर गढ़वाल। जिला सहकारी बैंक लि. गढ़वाल कोटद्वार श्रीनगर की सभी शाखाओं तथा बैंक समीतियों के कर्मचारियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यहां मुख्य मार्गो पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों में खूब उत्साह देखा गया। रैली में यशपाल सिंह नेगी, रेणुका रावत, लाजवंती बहुगुणा, दीपिका कैंतुरा, शशांक बहुगुणा, सूरज बिष्ट, पंकज सती, हरि सिंह बिष्ट, प्रीति सती, सरस्वती नेगी, हिमांशु नेगी, देवेंद्र धनाई आदि शामिल रहे।