पंचायत विकास अधिकारी के पद से हटाई जाएं ट्रिपल सी की बाध्यता
बीएड प्रशिक्षित युवा संघ की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने पंचायत विकास अधिकारी के पद पर ट्रिपल सी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की है। कहा कि पूर्व में कई बार सुझाव देने के बाद भी सरकार लापरवाह बनी हुई है।
आयोजित बैठक में संघ के प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन्हीं पदों में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद के लिए ट्रिपलसी की बाध्यता थोपी गई है। जबकि, अन्य पदों के लिए छह माह या एक वर्ष का कंप्यूटर प्रशिक्षण मांगा गया है। कहा कि सिर्फ पंचायत विकास अधिकारी के पद के लिए ट्रिपलसी की बाध्यता ठीक नहीं है। बेरोजगारों के हित को देखते हुए यह बाध्यता समाप्त की जानी चाहिए। इस मौके पर बबीता भारद्वाज, अनिल रतूड़ी, मोहित ठाकुर, स्वाति कंडवाल, ज्योति नेगी, शिवानी नेगी, नितेश रावत, भारत रावत, प्रसीद रावत, विकास शाह, पूनम अधिकारी, अंजलि रावत आदि मौजूद रहे।
——————-