नई दिल्ली , राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
मृतकों की पहचान जय श्री और उसकी दो बेटियों के रूप में हुई है, जिनकी उम्र क्रमश: 7 वर्ष और 5 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रदीप है जो करावल नगर स्थित भगत सिंह कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान था। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर पहले पत्नी और फिर दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से कुछ अहम सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रदीप की तलाश में दबिश दी जा रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पड़ोसियों के अनुसार, प्रदीप और जय श्री के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि मामला इस हद तक बढ़ जाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तहकीकात कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।