पिथौरागढ़। नेपाल के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में आगामी तीन जुलाई से दो दिवसीय मेला शुरू होगा। सोमवार को मां त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक (बिचारार्थी) प्रकाश पुजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जुलाई को छोटी जात व चार जुलाई को बड़ी जात निकाली जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि मां त्रिपुरा सुंदरी से नेपाल और भारत के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। मेले के दौरान दोनों ही देशों के हजारों लोग मां के दर्शन को पहुंचते हैं। झूलाघाट स्थित अंतरराष्ट्रीय झूलापुल से सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। इधर आगामी मेले को देखते हुए एसएसबी झूलापुल में भी विशेष निगरानी रख रही है।