मंदिर में 5.50 कुंतल का त्रिशूल चढ़ाया
चमोली। ग्राम पंचायत किमोली के बारकोट गांव में विश्व शांति और कोरोना बीमारी से समस्त विश्व की रक्षा हेतु लिए गए प्रण के पूर्ण होने पर रविवार को धार्मिक अनुष्ठान किया गया। अनुष्ठान में 5.50 कुंतल का त्रिशूल चढ़ाकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करते हुए भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत किमोली के बारकोट गांव के चैतराम रतूड़ी ने कहा कि उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान संकल्प लिया गया था कि यदि सम्पूर्ण विश्व इस महामारी से निज़ात पाएगा तो वे अपने गांव के बोलांदा शिव मन कामेश्वर मंदिर में विशाल त्रिशूल व मन्दिर का निर्माण करेंगे। अब जब सम्पूर्ण विश्व महामारी से रोग मुक्त हो गया तो उन्होंने अपने वचन का पालन करते हुए मंदिर का निर्माण कर सहारनपुर में 18 फीट लम्बा 5.50 कुन्तल का त्रिशूल बनवाकर गांव लाए। रविवार को विधिवत पूजा अर्चना कर इसे विस्थापित किया गया। इस मौके पर नैणी, स्वान, बुंगा, किमोली आदि गांवों के लोग शामिल रहे।