त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का क्षमता विकास प्रशिक्षण प्रारंभ
बागेश्वर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कपकोट में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने कहा कि पंचायतों की सशक्त भूमिका को देखते हुए इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कपकोट ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू व बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया। प्रमुख ने कहा कि पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके तहत उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने कोरोना काल में पंचायत प्रतिनिधियों के किए कार्य की सराहना की। बीडीओ ने कहा कि प्रतिनिधि अपने अधिकारों के लिए प्रशिक्षण का लाभ गंभीरता से लें। प्रशिक्षण देते हुए सृष्टि जन कल्याण समिति के निदेशक जीवन सिंह दानू ने प्रधानों को विविध जानकारियां दी। इस दौरान मनरेगा, राज्य वित्त आदि कार्यों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एसडीओ पंचायत संजय सिंह चैडिया ने किया। यहां पर ग्राम प्रधान गंगा कार्की, पुष्पा देवी, सोनू दानू, मनोहर रावत, महेश दानू, राजेंद्र दानू, मनोहर राम, गीता टाकुली, सरस्वती देवी, तारा टाकुली, कैलाश सिंह आदि दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।