तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर परिसर को बनाया जा रहा सुंदर और आकर्षक
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार तुंगनाथ में पहुंचने वाले यात्रियों को अब, तुंगनाथ में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। तुंगनाथ क्षेत्र के विकास के लिए 3 करोड़ 42 लाख रुपये से यहां बुनियादी सुविधाओं के साथ ही मंदिर परिसर को सुंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है। मंदिर परिसर में राजस्थान से कटप्पा पत्थर मंगाया गया है जिसका काम 25 सितम्बर से पहले पूरा कर दिया जाएगा। चोपता दुगलविट्टा क्षेत्र एक ओर पर्यटन के लिए खासा महत्व रखता है वहीं तृतीय केदार तुंगनाथ धार्मिक महत्व के रूप में विख्यात है। यहां यात्रा सीजन में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचते हैं जबकि शीतकाल में भी पर्यटन का आनंद लेने के लिए लोग मंदिर के करीब और चन्द्रशिला तक जाते हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर के 500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में कटप्पा पत्थर लगाए जा रहे हैं। यह पत्थर राजस्थान से मंगाया गया है। इसके लगने के बाद मंदिर परिसर की सुंदरता में और भी निखार आएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में वह तुंगनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर यहां की व्यवस्थाएं देख चुकी है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि तुंगनाथ में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। पत्थर लगाने का काम 25 सितम्बर से पहले पूरा कर दिया जाएगा।