सोलघाटी को जोड़ने वाली ट्राली बही

Spread the love

चमोली : शुक्रवार देर शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण थराली के सोल घाटी के रतगांव को जोड़ने वाली प्राणमती नदी पर ढाडरबगड़ में अवाजाही को लगी ट्राली नदी के तेज बहाव में बह गई है। इस वजह से सोल घाटी के एक हजार से अधिक लोगों को आर पार जाने के लिए अब छह किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना होगा। सबसे अधिक परेशानी रोगियों को रहेगी। पिंडर नदी के भी रौद्र रूप धारण करने से लोग दहशत में थे। पानी शिशु मंदिर, वेतालेश्वर महादेव मंदिर पिंडर पब्लिक स्कूल सहित दुकानों की सुरक्षा दीवार से अंदर घुस गया। हालांकि शनिवार को मौसम साफ रहा जिस कारण लोगों ने राहत की सांस ली। पिंडर घाटी में शुक्रवार देर शाम से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इस दौरान कुछ दिन पूर्व तैयार हुई रतगांव गांव को जोड़ने वाली ट्राली मलबे के साथ बह गई। जिस कारण स्कूली बच्चों सहित लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *