विधानसभा सत्र: रिस्पना के आसपास दूसरे दिन भी हुई फजीहत
देहरादून(सं)। विधानसभा सत्र के चलते दूसरे दिन भी दोपहर बाद लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी। धरना-प्रदर्शनों के चलते पुलिस ने रिस्पना के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया। इससे रिंग रोड और फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया वाली सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लोगों को जाम से जूझना पड़ा। राजीवनगर की गलियों में वाहन फंसे रहे। पैदल राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ी। विधानसभा सत्र के चलते दोपहर तक ट्रैफिक सामान्य रहा। इसके बाद जैसे ही कर्मचारी संगठनों के कूच रिस्पना के पास पहुंचे तो पुलिस ने रिस्पना पुल के पास के बैरेकेडिंग को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया। यहां मोहकमपुर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया से रिंग रोड पर डायवर्ट किया। जबकि मोहकमपुर से शहर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को जोगीवाला से रिंग रोड पर डायवर्ट किया गया। इधर, आईएसबीटी की तरफ से जाने और वहां से आने वाले ट्रैफिक को माता मंदिर रोड पर डायवर्ट किया गया। इन सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लंबा जाम लगा। करीब घंटे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। राजीव नगर की गलियों में लोगों को जाम से जूझना पड़ा। रिस्पना की आसपास की कॉलोनियों के लोगों को पुलिस की बंदिशों के चलते परेशान होना पड़ा।