दून अस्पताल के स्टोर पर संग्राम, वार्डों में मुसीबत

Spread the love

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टोर पर विवाद पैदा हो गया है। यहां पर कोई कार्य करने को तैयार नहीं है। स्टोर प्रभारी हमजा एवं कर्मचारी देवेंद्र भंडारी ने कार्य छोड़ दिया है। अब पूर्व में कार्य छोड़ने वाले एमएसडब्लू नवीन खंडूरी को ही प्रभार दिया गया है। रोहित वर्मा उनके साथ कार्य करते रहेंगे। उधर, दो माह पहले एकतरफा रिलीव किए गए नियमित प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने अभी तक चार्ज हैंडओवर नहीं किया है। स्टोर को लेकर चल रही उठाउपटक के बीच अस्पताल में सबसे ज्यादा नुकसान मरीजों, तीमारदारों, स्टाफ एवं डॉक्टरों को झेलना पड़ रहा है। उनके सामने मुसीबत है कि वह सामान के लिए किसे बताएं? वहीं कई स्तर पर बिल, खरीद, लघु निर्माण, मरम्मत आदि के कार्य अटक गए हैं। फाइल कार्य बिल्कुल ठप है। सामान समय पर सामान नहीं आ पा रहा है और वार्डों की अर्जियां धूल फांक रही है। इमरजेंसी, आईसीयू और ओटी समेत कई वार्डों में एसी एवं पंखों तक की दिक्कतें हैं। स्टोर के प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया में भी एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी है। वहीं अस्पताल में भी इस मुद्दे पर डॉक्टरों एवं कर्मचारियों में सुगबुगाहट है। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट का कहना है कि सीएमओ को चिट्ठी लिखकर कर्मचारी को भेजकर हैंडओवर देने के लिए कहा गया है। अन्य कर्मचारियों को स्टोर के कार्य के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। इसमें दिक्कतें नहीं आने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *