पति से परेशान महिला कोतवाली पहुंची
नैनीताल। तल्लीताल निवासी एक महिला के पति की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। बीते वर्ष उसने गौलापार हाल निवासी फेरी लगाने वाले दूसरे धर्म के एक युवक के साथ विवाह कर लिया। और अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ उसके साथ रहने लगी। इस बीच महिला अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ अपने पूर्व के ससुराल आई तो वह वापस जाने को तैयार नहीं हुई। जब उसके ससुरालियों ने उससे पूछताछ कि तो उसने अपने वर्तमान पति पर उसके धर्म के नियमों के तहत रहने का दबाव बनाने का अरोप लगाया। जिसके बाद महिला व उसके परिजन शिकायत लेकर तल्लीताल थाने पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों की बात सुनकर दोनों की काउंसलिंग की गई। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि काउंसलिंग कर दोनों पक्षों को कोर्ट की शरण लेने की राय दी गई है