लंपी के कहर से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। नगर के दौला वार्ड में लंपी वायरस के कहर से आठ मवेशियों की मौत हो गई। कई मवेशी अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। पीड़ित पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए यहां प्रदर्शन किया व वार्ड में शिविर लगाने की मांग की है। शुक्रवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में दौला वार्ड की सभासद भावना नगरकोटी के नेतृत्व में लोगों ने पहुंचकर आक्रोश प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से वार्ड में लंपी वायरस का प्रकोप चल रहा है। अब तक 33 से अधिक मवेशी लंपी वायरस की चपेट में आए हैं। आठ मवेशियों को तो अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। कहा कि वार्ड में रहने वाले अधिकतर लोगों का पशुपालन ही रोजगार का मुख्य स्रोत है। कई लोगों ने बैंकों सेाण लेकर भी मवेशी खरीदे हैं, लेकिन बीमारी के कारण मवेशी के मरने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि अन्य मवेशियों में भी लंपी वायरस न फैले इसके लिए वार्ड में शिविर लगाया जाना बेहद जरूरी है। बाद में उन्होंने डीएम रीना जोशी को ज्ञापन देकर वार्ड शिविर लगाने और पशुपालकों को मवेशियों की साफ-सफाई के लिए मवेशियों को फिनायल सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। बाद में उन्होंने सीवीओ को भी ज्ञापन दिया। सीवीओ ने उन्हें आगामी सोमवार को शिविर लगाने और मवेशियों का बीमा करवाने का आश्वासन दिया है।