खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत
नई टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर शुक्रवार को महादेव चट्टी के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक की मृत्यु हो गयी। जबकि ट्रक मालिक बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गयी। ट्रक ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रहा था। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सुबह करीब साढे़ 7 बजे कौड़ियाला के निकट महादेव चट्टी में ट्रक बेकाबू होकर गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया। जिसमें 40 वर्षीय चालक जगमोहन सिंह पुत्र स्व. शेर सिंह निकट आईटीआई कर्णप्रयाग ट्रक के साथ ही गहरी खाई में जा गिरा। गहरी चोटें आने से चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं ट्रक मालिक चंदन सिंह पुत्र दरबान सिंह ग्राम जिस्यारा कर्णप्रयाग ट्रक को गिरते देख बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गयी। सूचना पर थाना प्रभारी महिपाल रावत, एसआई महेंद्र सिंह राणा मौके पर पहुंचे। बछेलीखाल चौकी पुलिस व एसडीआरएफ व्यासी की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मृत चालक का शव खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए श्रीनगर अस्पताल भेज दिया। (एजेंसी)