काशीपुर। सीपीयू प्रभारी की सड़क हादसे में मौत के मामले में आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर रात काशीपुर सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज अपनी कार से काशीपुर से डिग्री कॉलेज के पास आ रहे थे। जसपुर खुर्द स्थित गैस गोदाम के पास अनियंत्रित गति से आ रहे ईट से भरे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में दरोगा पवन भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया था। शनिवार को आईटीआई थाना पुलिस ने यूपी के संभल जिले के बेगम सराय निवासी ट्रक चालक शकील पुत्र हबीब अहमद को गिरफ्तार कर लिया।