आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे ट्रक चालक व परिचालक
ओवर लोडिंग के खिलाफ शासन-प्रशासन को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रविवार को सिद्धबली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे धरने पर डटे ट्रक चालक व परिचालकों को पुलिस ने मुकदमें की धमकी देकर हटवा दिया था। लेकिन, सोमवार को ट्रक चालक व परिचालकों ने तहसील में पहुंचकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन देते हुए ओवर लोडिंग के खिलाफ आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। कहा कि ओवर लोडिंग के नाम पर ट्रक चालक व परिचालकों का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ओवर लोडिंग के नाम पर शोषण का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक व परिचालकों ने दस दिसंबर को पुलिस के खिलाफ तिलबाढांग चौकी के समीप आंदोलन शुरू किया था। आंदोलनरत ट्रक चालक व परिचालकों ने पहाड़ जाने वाले माल वाहक वाहनों को भी रूकवा शुरू कर दिया था। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की किल्लत होने लगी थी। ऐसे में रविवार दोपहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार मौके पर पहुंचे और आंदोलन कर रहे ट्रक चालक व परिचालकों को उक्त स्थान से तहसील में शिफ्ट होने की चेतावनी देने लगे। यही नहीं ट्रक चालक व परिचालकों को एक घंटे में शिफ्ट नहीं होने पर मुकदम दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई। इसके बाद ट्रक चालक व परिचालकों ने तिलबाढांग से अपना टैंट हटाकर आंदोलन समाप्त कर दिया था। वहीं, सोमवार सुबह ट्रक चालक व परिचालक तहसील में पहुंचे और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए पहाड़ में ओवर लोडिंग नहीं थमने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। कहा कि ओवर लोडिंग की जांच के लिए सिद्धबली के समीप धर्मकांटा लगाया जाना चाहिए। यदि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर गजेंद्र सिंह रावत, धीरज सिंह, राजेंद्र सिंह, महबूब अली, जितेंद्र प्रसाद, सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, कमल सिंह, जगमोहन, मनमोहन, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।