हरिद्वार()। हरिद्वार लक्सर मार्ग पर देर रात एक गन्ने के ओवरलोड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल में टक्कर मार दी। विद्युत पोल टूटने से आसपास के पांच गांव में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। साथ ही विद्युत लाइनें टूट कर सड़क के बीचोबीच लटक गई। इस कारण मार्ग पर करंट फैलने का खतरा बना गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ऐतिहातन मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद किया। देर रात मार्ग पर वाहनों का संचालन दो घंटे तक बंद रहा। मंगलवार देर रात को हरिद्वार लक्सर मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि ट्रक की विद्युत पोल से भीषण टक्कर के दौरान उठी चिंगारियों से आग नहीं लगी। आग लगने के कारण जान माल का नुकसान हो सकता था। ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल टूटने के बाद लक्सर मार्ग पर अंधेरा छा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने से पहले ड्राइवर ट्रक से बाहर कूद गया। विद्युत पोल टूटने के बाद ग्राम मिस्सरपुर, नूरपुर, पंनजनहेड़ी, जियापोता, कटारपुर में बिजली की सप्लाई ठप हो गई। टक्कर की आवाज सुन कर मौके पर ग्रामीणों की बड़ी भीड़ जमा हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। साथ ही मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद किया गया। रात को ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग का काम किया। करीब दो घंटे बाद मार्ग पर वाहनों का संचालन दोबारा शुरू किया गया। वहीं पांच गांव के ग्रामीण बुधवार को दिन में भी बिजली सप्लाई बंद होने से परेशान रहे। विद्युत पोल और लाइनों की मरम्मत काम पूरा होने के बाद बुधवार शाम को चार बजे तक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु हो सकी।