ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
-बरेली से दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जा रहा था युवक
रुद्रपुर। बरेली से दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जा रहे बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलभट्टा पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सुबह इमरान (25) पुत्र रहीस अहमद निवासी शहामत गंज बरेली अपने आठ मित्रों के साथ नैनीताल घूमने जा रहा था। सभी मित्रगण चार बाइकों पर सवार थे। इमरान अपनी बुलेट संख्या यूपी-25डीए-5650 पर सवार था। इमरान ने हेलमेट पहन रखा था। इमरान की बुलेट के पीछे जाहिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी शहामत गंज बरेली बैठा था। थाना पुलभट्टा पार करने के बाद इमरान की बाइक आगे जा रहे लकड़ी के ट्रक की चपेट में आ गयी। जिसके कारण इमरान ट्रक के टायर के नीचे आ गया। इस घटना में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि जाहिद मामूली रूप से चोटिल हो गया। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। गंभीर हालात में इमरान को सीएचसी ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इमरान के परिजनों को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।